पीएम 2 अक्टूबर को करेंगे जल जीवन मिशन के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

 

जल जीवन मिशन, बाह्य शौच मुक्त पंचायतों और घर से निकलने वाले गंदे पानी के सही निपटारे के विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उना राघव शर्मा ने बताया की कार्यक्रम प्रातः 10 से 12 बजे के बीच में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन विषयों पर देश के सभी हिस्सों के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना को भी चुना गया है।

  • कार्यक्रम की तैयारियों पर उपायुक्त राघव शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत टब्बा, लोअर देहलां तथा लोअर कोटला कलां के प्रतिनिधियों के नाम चयनित कर पीएम कार्यालय को राज्य सरकार के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय संवाद के लिए लाभार्थियों का अंतिम चयन करेगा। डीसी ने कहा कि चयनित पंचायतों ने इन तीनों मुद्दों पर बेहतरीन कार्य किया है।

जिलाधीश राघव शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद सूद, अधिशासी अभियंता नरेश धीमान, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, बीडीओ रमनबीर चैहान सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।