चंबा में पुलिस ने 55 किलो चरस को किया जलाकर राख

Police burnt 55 kg of charas to ashes in Chamba

चम्बाः हिमाचल प्रदेश के पुलिस लाइन चम्बा में बुधवार को जिले के विभिन्न पुलिस थानों के तहत अलग-अलग मामलों में बरामद की गई 55 किलो 968 ग्राम चरस को जलाकर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 208 नशीले कैप्सूल को आग के हवाले किया गया। यह कार्रवाई एसपी चम्बा अभिषेक यादव की देखरेख में निपटाई गई। इस मौके पर चुवाड़ी, तीसा, भरमौर व सलूणी पुलिस थाना के प्रभारी भी मौजूद रहे।

पुलिस समय-समय पर चरस के अदालत में विचाराधीन और फैसले हो चुके मामलों में बरामद चरस खेप को आग के हवाले करती है। बुधवार को भी इसी कड़ी के तहत विभिन्न मामलों में पकड़ी गई चरस को जलाया गया है।

यह भी पढ़ेंः विभाग सतर्क, फिर भी नहीं थम रहा मछलियों का अवैध शिकार

चरस को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 52ए के तहत अभियोजन से पहले जलाया गया है। एसपी चम्बा ने बताया कि चरस तस्करी के मामलों में पकड़ी गई चरस को जलाकर नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।