नाके के दौरान पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार नशे के व्यापारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। नशे के कारोबारी एक स्थान से दूसरे स्थान तक नशा पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस इन पर लगातार शिकंजा भी कस रही है,लेकिन फिर भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में पुलिस टीम ने नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस के तहत बल्ह थाना पुलिस की टीम ने नाके के दौरान कार की तलाशी ली तो 2 व्यक्तियों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय खूब राम और 42 वर्षीय सुनील कुमार निवासी मंडी के रूप में हुई है। आरोपी चरस को कहां से कहां ले जाने की फिराक में थे पुलिस अब इन से गहनता से पूछताछ करेगी और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बल्ह थाना पुलिस की टीम ने दो युवकों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।