पुलिस-सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला, फायरिंग के बाद भागे आतंकी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

दक्षिण कश्मीर के लितर शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक नाका पार्टी पर हमला किया। नाका पार्टी ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। करीब पांच मिनट तक दोनों तरफ से एक-दूसरे पर ताबड़ तोड़ फायरिंग हुई। इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया। यह तो गनिमत है कि इस फायरिंग में जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अलबत्ता आतंकी हमले के बाद ही सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुला लिया गया। जैसे ही आतंकवादियों ने एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकडिय़ों को घटना स्थल पर पहुंचते देखा, वे वहां से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।