पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

Police got big success, arrested proclaimed offender of theft
पीओ सेल मंडी टीम ने चोरी के मामले में उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला पुलिस की विशेष पीओ सेल टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा चोरी के एक मामले में उद्घोषित अपराधी को शिमला के नारकंडा से हिरासत में लिया गया है। मामले में पीओ सेल टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 द्वारा चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा शिमला के नारकंडा से हिरासत में लिया गया है।

आरोपी की शिनाख्त खुशी राम उर्फ बबलू पुत्र रमेश चंद, निवासी खादन, पुलिस थाना ननखड़ी, तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में पुलिस थाना सदर में आईपीसी की धारा 379,34 और वन अधिनियम की धारा 41 तथा 42 के तहत एफआईआर दर्ज किया था। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर चल रहा था। वहीं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 द्वारा उसे 16 नवंबर 2022 को उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

यह भी पढ़ें : कुलदीप सिंह पठानिया बने विधानसभा अध्यक्ष

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी तथा रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी को आरोपी के बारे में शिमला के नारकंडा में मौजूद होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को सदर पुलिस के हवाले कर दिया है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।