पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा प्रबंधों के तहत बढ़ाई रात्रि गश्त

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

बीबीएन पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर रात्रि गश्त बढ़ा दी है। बरोटीवाला में एएसपी नरेंद्र कुमार, बद्दी थाने के तहत डीएसपी नवदीप सिंह व नालागढ़ क्षेत्र में डीएसपी साहिल आरोड़ा के नेतृत्व में रात्रि गश्त की गई। बरोटीवाला क्षेत्र में अलंबिक चौक, झाड़माजरी, लक्कड़ डिपू, यूनिकैंप आदि स्थानों पर पुलिस ने एएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्त की। इस दौरान टीम ने आने जाने वाले वाहनों की जांच की। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सभी स्थानों पर बीबीएनडीए की ओर से लगी लाईट बंद मिली। चौकों पर अंधेरा होने से क्षेत्र में चोरी व छिना झपटी की घटनाएं बढ़ रही है।

  • वाहनों व आने जाने वाले लोगों को जांच की
  • झुगियों में भी पुलिस ने किया औचक निरीक्षण

बद्दी साई मार्ग पर डीएसपी नवदीप सिंह की अध्यक्षता में रात्रि गश्त की गई। पुलिस ने बद्दी साई मार्ग केे अतिरिक्त हाउसिंग बोर्ड कालोनियों में गश्त की तथा लोगों को बताया कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ पाया गया तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा झुगी झोंपडिय़ों में भी जांच की तथा लोगों को जागरूक किया गया। नालागढ में डीएसपी साहिल आरोड़ा के नेतृत्व में रात्रि गश्त की गई।

 

एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि सीमा के साथ लगते सभी रास्तों में नाके लगाए गए है तथा हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। होटल व्यवसायियों को पहले ही अगाह कर दिया गया है। झुगी झोंपडियों में भी लोगों को बताया गया कि अगर कोई को संदिग्ध व्यक्ति ठहर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। यह अभियान शनिवार को भी चलाया जाएगा।