टायर पेंचर की दुकान से पुलिस ने बरामद की 18 किलो भुक्की, युवक गिरफ्तार

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम आए दिन पकड़ रही अवैध नशे के कारोबारी

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए बीबीएन पुलिस अब एक्शन मोड़ में दिख रही है। आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा ही मामला नालागढ़ के रीडयाली का है, जहां पर पुलिस ने एक टायर पंचर की दुकान से 18 किलो 300 ग्राम भुक्की बरामद की है, जिसके साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह गांव स्नेड भाटियां के रूप में हुई है, जो की रीडयाली में टायर पेंचर की दुकान चलाता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुये नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, जिसके आधार पर नालागढ़ के रीडयाली में एक टायर की दुकान से 18 किलो 300 ग्राम भुक्की बरामद की है। आरोपी ने भुक्की के छोटे-छोटे 84 पैक्ट बना कर बोरे में रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस टीम में तहसीलदार ऋषव शर्मा, एसआई परवीन, धर्मपाल, महेश कुमार, कुलदीप, दया सिंह, चंद्रशेखर माजूद थे। वहीं, पर थाना प्रभारी शायम लाल ने आमजन से अपिल की है कि आम जनता भी पुलिस का सहयोग करें और अगर नशे के बारे में कोई जानकारी हो, तो पुलिस से साझा करें, सुचना देने वाले का नाम गुफ्त रखा जाएगा।