उमंग सिंघार ने टटोली टिकटार्थियों की नब्ज

politics
उमंग सिंघार ने टटोली टिकटार्थियों की नब्ज

शिमला। साल के अंत में होने जा रहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल देखने के लिए मिल रही है। केंद्रीय चेहरे के बाद एक हिमाचल में आकर नेताओं कार्यकर्ताओं और जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार शुक्रवार को शिमला स्थित हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे। शिमला पहुंच कर उन्होंने नेताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की् इस दौरान उनसे मुलाकात करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की लंबी लाइन लगी रही। नेता सिंघार को विश्वास दिलाने में लगे रहे कि वे अपनी विधानसभा सीट से सबसे प्रबल दावेदार है।

हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जीत का मन बना लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए, जो जिताऊ हो। साथ ही उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्रियों के टिकट काटे जाने की खबर को लेकर भी बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने ऐसा कुछ तय नहीं किया है, यह बातें केवल खबरों तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी और इसका फैसला अंतिम फैसला केंद्रीय आलाकमान ही करेगा।

शिमला रिपोर्ट।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।