सर्वर डाउन के कारण पॉश मशीन बनी परेशानी का सबब

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश के डिपुओं पर लगी अधिकांश पॉश मशीनों में पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन होने की वजह से डिपो धारक अपने उपभोक्ताओं को राशन वितरित नहीं कर पा रहे हैं । हालत यह है कि सर्वर डाउन होने की वजह से मशीनों में न तो उपभोक्ताओं की उगलियों के निशान लग रहे हैं और न ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ओ टी पी आ रहा है। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने ज़ारी ब्यान में कहा कि प्रदेश भर के डिपुओं पर रोज़ उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं, लेकीन घंटों इंतजार करने के बाद भी डिपो संचालक उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे पा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में उपभोक्ताओं द्वारा डिपो धारकों के साथ हाथापाई करने की सूचना भी मिल रही है।

अशोक कवि ने कहा कि जब इस संदर्भ में उच्चस्तरीय अधिकारियों से बात की गई तो बताया गया कि इस समस्या का हल आई टी सैल ही कर सकता है। कवि ने सवाल उठाया कि क्या आई टी सैल पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता में इसे लेकर सरकार के प्रति रोष व्याप्त है और यही हाल रहा तो लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अपना हिसाब चुकता करेगी।

कवि ने सरकार व विभाग से मांग की कि या तो शीघ्र सर्वर की समस्या से हमेशा के लिए निजात दिलाई जाए या अन्य विकल्पों से राशन वितरित करने की इजाज़त दी जाए डिपो बंद किए जाएं। इस मामले में ‌लोगों का कहना है कि क्या यही सरकार का व्यवस्था परिवर्तन हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें