हिमाचल में चार बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं पीएम मोदी

PM Modi can start four big projects in Himachal
हिमाचल प्रदेश में हो सकता है पीएम मोदी का संभावित दौरा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश में संभावित दौरे की संभावना लगाई जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में चार प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकर ने पीएमओ को प्रस्ताव भेजकर समय मांगा है। उम्मीद की जा रही है सितंबर के दूसरे या चौथे सप्ताह में पीएम मोदी का हिमाचल में आगमन हो सकता है। हालांकि अभी पीएमओ की ओर से हिमाचल दौरे की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बिलासपुर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के साथ नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और चंडीगढ़-बद्दी फोरलेन का शिलान्यास का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यलय में भेजा गया है।

नालागढ़ में 349 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं प्रदेश को 249 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इससे 5000 करोड़ रुपये का निवेश आने और इसके बनने से 10,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है। मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण की समय अवधि भी दो साल निर्धारित की गई है।

चुनावी वर्ष होने के कारण हिमाचल सरकार जल्‍दी से जल्‍दी बड़ी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने प्रस्‍तावित हैं। चुनाव से पहले पीएम मोदी का हिमाचल दौरा करवाकर भाजपा राजनीतिक रूप से भी फायदा लेना चाहती है।

इस दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्‍य सचिव आरडी धीमान का कहना है प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा अभी फाइनल नहीं हुआ है। एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के शुभारंभ के अतिरिक्त मेडिकल डिवाइस पार्क और फोर लेन के शिलान्यास भी किए जा सकते हैं।