राजकीय आर्य महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा नियम व सावधानियों पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Poster making competition on road safety rules and precautions was organized in Government Arya College
राजकीय आर्य महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा नियम व सावधानियों पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में विषय सड़क सुरक्षा नियम व सावधानियों पर सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से दामिनी (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, रुचिका (बीकॉम तृतीय वर्ष) तथा पायल (बीकॉम तृतीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा मानवी (बीए प्रथम वर्ष) व अनामिका (बीए प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश शर्मा, सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. दिलजीत सिंह, सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य प्रो. रीमा कुमारी, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. शिवकुमार, प्रो. परल बक्शी, प्रो. यदुविंदर गिरी तथा अन्य शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।