एमसीएम कॉलेज कांगड़ा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में अर्थशास्त्र और इतिहास विभाग के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय था- समाज और शिक्षा के क्षेत्र में दयानंद सरस्वती और डीएवी की विरासत। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया था क्योंकि उनके अनुसार शिक्षा एक व्यक्ति के विकास का मूल आधार होती है। स्वामी दयानंद ने शिक्षा को वैदिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने के साधन के रूप में देखा। उन्होंने वेदों के अध्ययन के महत्व पर जोर दिया, जिसे उन्होंने सच्चे ज्ञान और ज्ञान के स्रोत के रूप में देखा। इस प्रतियोगिता में भौतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर नरेश शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अध्यापक वर्ग में डॉ. ज्योति और मिस मोनिका उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें