प्रशांत भसीन स्पेशल ओलंपिक भारत के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष चुने

प्रदेशाध्यक्ष मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रशांत भसीन को स्पेशल ओलंपिक भारत के जिला कांगड़ा का प्रधान चुना गया है । भसीन मौजूदा समय में हारमोनी थ्रू एजुकेशन डे केयर सेंटर के चेयरमैन है ।जबकि रोटरी क्लब कांगड़ा के भी वे प्रधान रहे हैं। उन्होंने बताया स्पेशल ओलंपिक भारत की प्रदेश अध्यक्ष मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा ।उन्होंने बताया विशेष ओलंपिक भारत जिला कांगड़ा के अश्वनी शर्मा उपाध्यक्ष होंगे। बलबीर गुलेरिया को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सुमन संयुक्त सचिव होंगी। कुमुद मेहता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दामिनी मिश्रा आईटी एक्सपर्ट, आनंद कुमार स्पोट्र्स एक्सपर्ट, राकेश  मीडिया कोऑर्डिनेटर और सुरेश कुमार एनजीओ प्रतिनिधि होंगे।

इसके अलावा पद्मश्री डॉक्टर क्षमा मैत्रे नरेंद्र पाल प्रोफेसर हर्षवर्धन वैद्य मेजर विकास सकलानी शशिपाल नेगी व संजीव भंडारी को सलाहकार बनाया गया है। प्रशांत भसीन ने बताया विशेष ओलंपिक स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत कार्य करती है। इसके तहत दिव्यांग बच्चों को विश्व स्तर तक खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया विश्व स्तरीय विशेष ओलंपिक 4 साल में दो बार ओलंपिक की तर्ज पर ही विभिन्न देशों में आयोजित किए जाते हैं । उन्होंने बताया कांगड़ा जिला से भी डिंपल व कृष्ण सहित कई बच्चे विदेशों में विशेष ओलंपिक में अपना लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष ओलंपिक की गेम शुरू होगी। उसके बाद विश्व स्तर पर बच्चों को विशेष ओलंपिक में जाने का मौका मिलेगा ।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों में पंचायत स्तर की प्रतिभाओं को विश्व स्तर तक ले जाने का मौका देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मल्लिका नड्डा को स्पेशल ओलंपिक हिमाचल प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। उनके अधीन संस्था को मजबूत किया जाएगा। ताकि दिव्यांग बच्चों को बुलंदियों तक ले जाया जा सके।