स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध: नेगी 

Present state government committed towards health and nutrition of school children: Negi

उज्जवल हिमाचल। शिमला

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य योजना की बैठक ली। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित पेयजल, योग एवं ध्यान के प्रति सरकार का फोकस रहेगा, जिससे छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास सम्भव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना को कारगर बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग का समन्वय स्थापित किया जाएगा। यह योजना जिला के 688 माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में क्रियान्वित की जाएगी और स्कूली शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सुधीर शर्मा ने वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में नवाजे मेधावी

उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, लिंग समानता, नशाखोरी, इंटरनेट का सदुपयोग, परस्पर संवाद, एचआईवी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चैपड़ा ने बैठक का संचालन किया और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।