बर्फबारी को तरसा शिमला शहर, इस बार 2009 के बाद हुई सबसे कम बर्फबारी

Shimla city yearns for snowfall, this time the lowest snowfall since 2009
नौ फरवरी से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी के आंधी तूफान का अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में इस बार सर्दियों में बहुत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। खासकर सोलन, शिमला, मंडी और किन्नौर जिले में काफी कम बादल बरसे हैं। शिमला शहर में 2009 के बाद इस बार सबसे कम बर्फबारी हुई है। ऐसे में 9 फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले मध्यवर्ती इलाको में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेः स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध: नेगी 

शिमला शहर में इस बार एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई। जाखू की पहाड़ी व शिमला के साथ लगते कुफरी में भी एक-दो बार हल्का हिमपात हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2009-10 में शिमला शहर में 4.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी जबकि इस बार 6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वन्ही नौ फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा। जिसका असर 2 दिन तक रहेगा। उन्होंने कहा कि 9 और 10 फरवरी को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की संभावना है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।