नूरपुर के कंडवाल में पठानकोट जा रही निजी बस पलटी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के कंडवाल पठानकोट उच्च मार्ग पर भदोराआ के पास एक निजी बस पलटने से बस में अनेकों सवार घायल होने का समाचार चरचित है। इस इलाके के लोगों ने इस अवसर पर घायलों को तुरन्त नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया। दुर्घटना का कारण बस का ओवर टेक व तेज स्पीड बताया गया है। उधर लोगो ने सड़क की खस्ता हालत पर भी इस मामले में रोष जताया है। निजी कम्पनी की यह बस मनाली से पठानकोट वाया भद्रोया जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक इस वस में 30 के लगभग सवारियां थीं। जिनमें 10 के लगभग के घायल होने की सूचना पुलिस प्रशासन के पास है।

यह भी पढ़ेंः शिमला के टूटीकंडी में एक पुराने मकान में लगी भयानक आग

बता दें, इन सभी घायलों को नूरपुर व पठानकोट व टांडा अस्पताल में मेडिकल सलाह के मुताबिक उपचार के लिए भेजा गया है। बस के चालक का नाम लक्की व परिचालक का नाम विक्की है। नूरपुर अस्पताल के प्रशासन की मेडिकल टीम ने बड़ी मशक्त से इन सभी का उपचार किया। इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न का कहना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी जांच कर रहा है। हादसे का कारण ओवर टेक ब तेज स्पीड बताया गया है। फिर भी बस के चालक व परिचालक पुलिस की देख रेख में उपचाराधीन है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें