भाषण में प्रियंका और निबंध लेखन में शालिनी प्रथम

उज्जवल हिमाचल। चिंतपूर्णी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिंतपूर्णी स्थित नैहरियां में शनिवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गोया। यह जानकारी संस्थान के समूह अनुदेशक जसवंत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विभिन्न व्यवसायों से 14 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसका निरीक्षण प्रधानाचार्य इंजी. नीरज कुमारी ने किया। इस दौरान अनुदेशक रविंद्र शर्मा, आशा कुमारी, सुनील दत्त व सुरेश कुमार और स्टाफ सदस्य निर्मल कुमार व इंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में एसओटी व्यवसाय की प्रियंका प्रथम, ड्रेस मेकिंग की सुप्रिया द्वितीय और फिटर व्यवसाय के अतुल मिन्हास तृतीय स्थान पर रहे, जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में ड्रेस मेकिंग व्यवसाय की शालिनी प्रथम व सविता कुमारी द्वितीय व फिटर व्यवसाय के गौरव चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य इंजी. नीरज कुमारी ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।

इसके अलावा अभिषेक डढवाल, राहुल सिंह, दीपक कुमार, सीमा, रिया, आंचल राणा, आरती शर्मा और प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुदेशक सुनील दत्त ने बताया कि हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश भर के तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में इस महीने के प्रथम सप्ताह में किया जा रहा है, ताकि यहां प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को भारत की आजादी और उस आजादी को दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।