गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के महाप्रबंधक डॉ गुलशन वैद ने स्कूल के स्टाफ को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक देश में शिक्षा प्रणाली को समृद्ध करने और उसकी गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए निरतंर बिना थकावट के कार्य करता है। जहां हमारे माता-पिता हमें जन्म देते हैं। वहीं, शिक्षक स्‍कूल में पढ़ाई के साथ हमें सही और गलत का फर्क बता कर हमारे चरित्र का निर्माण तथा सही मार्ग दर्शन करके हमारे भविष्य को उज्जवल बनाते हैं। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से ही प्रयासरत रहा है।

चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो, खेलकूद का क्षेत्र हो या अन्य गतिविधियां का हो। शिक्षा के द्वारा एक विकासशील राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। हम आशा करते हैं कि आगे भी समस्त स्कूल स्टाफ का एवं आप सब क्षेत्रवासियों का इसी तरह से सहयोग मिलता रहेगा और हम अपने राष्ट्र को विकासशील देशों की सूची में शामिल करने में देशवासियों के साथ अपना योगदान देते रहेंगे। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे देश में कहा जाता है कि शिक्षकों का स्थान हमारे माता-पिता से भी ऊपर होता है। शिक्षक हमें शिक्षा प्रदान करते हैं, केवल शिक्षण ही एक ऐसा पेशा है, जो बहुत से पेशो का निर्माण करता है।

शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जिस प्रकार हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार हमें जीवन में आगे बढ़ने और ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए शिक्षा की जरूरत होती है। यह जानकारी स्कूल के गतिविधि प्रभारी मनीष पॉल ने साझा की। गुरु का महत्व कभी न होगा कम,भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार की जानकारी पर अच्छे बुरे की नहीं हैं, उसे पहचान तो “बताओ शिक्षक के बिना कैसे मिलेगा, उसे ज्ञान” अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।