लॉकडाउन के चलते इस देश में बढ़ सकती है भुखमरी की समस्या

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UN World Food Programme) की तरफ से चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लैटिन अमेरिका में भुखमरी की समस्या बढ़ सकती है। यहां पर भुखमरी 14 मिलियन तक पहुंच सकती है। क्योंकि लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है। ऐसे में लोगों की जिंदगी पर भी असर पड़ेगा।

बुधवार देर रात जारी किए गए नए अनुमानों से चौंकाने आंकडे़ जारी किए गए हैं। वर्ष 2019 में यहां पर 3.4 मिलियन लोगों ने गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना किया था। अब यह संख्या चौगुनी हो सकती है। लैटिन अमेरिका और कैरेबियन के लिए डब्ल्यूएफपी के क्षेत्रीय निदेशक मिगुएल बैरेटो (regional director for Latin America and the Caribbean) ने कहा कि हम एक बहुत ही जटिल चरण में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय कोरोना के चलते यहां पर हम इसे भूख महामारी कह रहे हैं।