लॉककडाउन के दौरान शुरू हुआ लूट का सिलसिला

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

मौजूदा समय में चले कोरोना काल में हर तरफ लूट का आलम चल पड़ा है। बता दें कोरोना बायरस की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए जहां ट्रैक्टर चालकों द्बारा खेती बाड़ी से जुड़े कार्यों में अपने रेट बढ़ा दिए हैं, तो वहीं निजी वाहन चालकों द्बारा भी सवारियों को दोनों हाथों से लूटना शुरू कर दिया गया है।

इतना ही नहीं अब तो कुछ एक खाद्य सामग्रियों की पैकिंग भी पहले से कम आना शुरू हो गई हैं, बल्कि रेट पहले जैसा ही चल रहा है। इसके अलाबा दुकानदार भी मनमाफिक रेट लगाते हुए ग्राहकों की जेबों पर ढाका डाल रहे हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

हो कुछ भी लेकिन कोरोना काल का सबसे बुरा प्रभाव आम इनसान पर ही पड़ा है, जो न तो पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों की बदौलत बीपीएल में शामिल किया गया था और न ही उसके पास सिंचाई योग्य भूमि है।

इसमें वाे फसल की अच्छी पैदावार निकाल अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। ऐसे ही पंचायत व प्रशासन के ठुकराए लोगों ने सरकार से निवेदन किया है कि वाे किसान हित को देखते हुए एक तो फसल संबंधी कार्यों के लिए ट्रैक्टरों के दाम तय करें, तो वहीं निजी वाहनों के भी प्रतिकिलोमीटर की दर पर रेट फिक्स करते हुए दुकानदारों को पक्का बिल ग्राहक को देने के सख्त निर्देश दें, ताकि आम इनसान जो कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, उसे राहत मिल पाए।