बैजनाथ से उदघोषित आरोपी गिरफ्तार, मारपीट के मामले में था वांछित

Proclaimed accused arrested from Baijnath, wanted in case of assault

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पीओ सेल मंडी टीम द्वारा ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) में विचाराधीन मारपीट के एक मामले में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कांगड़ा जिले की तहसील बैजनाथ के मंढोल से गिरफ्तार किया गया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के हवाले कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भरत ठाकुर उर्फ भारतू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव मंढ़ोल डाकघर थारा तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा पर पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आईपीसी की धारा 451,323,324,504,506 और 34 के तहत मारपीट का एफआईआर दर्ज (FIR registered) किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जोगिंद्रनगर के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी मन्दिर में चैत्र नवरात्रों पर चढ़ा 78 लाख नकद चढ़ावा

वहीं ट्रायल के दौरान  आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे 30 दिसंबर 2022 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी की टीम ने आरोपी को कांगड़ा जिला की तहसील बैजनाथ के मंढ़ोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी (PO Cell Team Mandi) ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।