हमीरपुर डिपो में पहुंची नई बीएस-6 बसें, खटारा बसों से मिलेगी निजात

New BS-6 buses arrived at Hamirpur depot, will get rid of Khatara buses
हमीरपुर डिपो मेें पहुंची नई बीएस-6 बसें, खटारा बसों से मिलेगी निजात

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर (HRTC Hamirpur) डिपो में सात प्रदूषण मुक्त नई बीएस-6 बसें पहुंची हैं। जिसमें से दो बसें 28 सीटर की है जबकि 47 सीटर की 5 बसों को डिपो में शामिल कर लिया गया है। बीएस-6 बसें जल्द ही हमीरपुर डिपो में दिल्ली व हरिद्धार रूट पर दौड़ती नजर आएंगीं।

बता दें कि हमीरपुर डिपो में बीएस-6 बसों की दूसरी खेप भी हमीरपुर पहुंच गई है। निगम को 28 सीटर की दो और 47 सीटर की पांच बसें दी गई हैं, जो कि जल्द ही हमीरपुर जिला के दिल्ली व हरिद्धार रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी। यात्रियों को भी निगम की खटारा बसों से भी अब निजात मिलेगी। पुरानी बसों में चार्जिंग प्वांइट नहीं होता था लेकिन बीएस-6 की बसों में हर सीट पर चार्जिंग प्वांइट लगाया गया है।

बीएस-6 की बसों में जीपीएस की सुविधा भी दी गई है। साथ ही एक पैनिक स्वीच भी लगा हुआ है। जब इन बसों में कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इस स्वीच के दबाने यह स्वीच कंट्रोल रूम के साथ जुडा है। गाडी़ के अंदर या बाहर कोई भी घटना होती है, इसकी सूचना कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ेंः निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों के समर्थन में उतरा कर्मचारी महासंघ

हमीरपुर डिपो का एक बस रूट दिल्ली का लंबे समय से बसों की कमी के चलते बंद पड़ा हुआ है, उसे भी जल्द शुरू करने की उम्मीद जगी है। सरकाघाट-दिल्ली बस रूट, जो कि अवाहदेवी से सुबह 6.10 बजे वाया हमीरपुर होते हुए हमीरपुर बस अड्डा से साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी।

बसों की कमी के चलते बंद पड़ा हुआ है। हमीरपुर डिपो को इससे पहले दो 28 सीटर बसें बीएस-6 की दी गई थी। वहीं विवेक लखनपाल, उपमंडलीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने बताया कि हमीरपुर डिपो में 7 बीएस-6 बसें पहुंची है।

दो 28 सीटर बसें जबकि 47 सीटर की 5 बसों को जल्द ही दिल्ली व हरिद्धार रूट पर चलाया जाएगा। निगम ने डिपो में से छह कंडम बसों को भी रूट से हटा दिया है। इसके अलावा एक क्रेन को भी कंडम करवाने के लिए ऊना डिपो भेजा जा रहा है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।