मंत्री RS बाली के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने करवाई कर्मचारियों की री-ज्वाइनिंग

On the request of Minister RS Bali, the Chief Minister got the employees re-joined

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

कैबिनेट मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगरोटा बगवां विधायक आरएस बाली (MLA RS Bali) के जनता के प्रति किए जा रहे प्रयास रंग लाने लगे हैं। रोजगार को लेकर आर एस बाली कितने गंभीर हैं इसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब उनके अनुरोध पर सुक्खू सरकार ने टांडा मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों की री-ज्वाइनिंग करवा दी गई।

यह भी पढ़ेंः  बैजनाथ से उदघोषित आरोपी गिरफ्तार, मारपीट के मामले में था वांछित

दरसअल आउटसोर्स कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था जिससे अब नए सिरे से भर्तियां होनी हैं, लेकिन आरएस बाली ने आउटसोर्स कर्मचारियों का दुख समझा और मुख्यमंत्री सुक्खू के सामने दोबारा नौकरी में वापसी करवाने का अनुरोध किया। इसका असर ये हुआ कि सुक्खू सरकार (sukhu government) ने टांडा मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों की री-ज्वाइनिंग का फैसला ले लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।