पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएगें विजय सोनी

पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएगें विजय सोनी

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बीड़ बिलिंग (Beed Billing) में आयोजित हो रही पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप (Paragliding Pre World Cup) में पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे विजय सोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ पायलट में से एक हैं। अभी तक 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके विजय सोनी बिलिंग को विश्व की सर्वश्रेष्ठ साइट में एक मानते हैं।

उनका मानना है बिलिंग में अच्छे थर्मल, ऊंचे पहाड़ और खुली वादी में पैराग्लाइडिंग के लिए देश-विदेश से आने वाले पायलट उड़ान भरना अपना सौभाग्य समझते हैं और यह पैराग्लाइडिंग के लिए एक यूनिक स्थान है।

यह भी पढ़ेंः निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों के समर्थन में उतरा कर्मचारी महासंघ

प्रतियोगिता के दौरान उपयोग किए जाने वाले उपकरण के बारे में उन्होंने बताया की लैंडिंग स्थल पर एक गोला बनाया जाएगा और इसमें 10 मीटर का सर्कल बनाया जाएगा।

जिसके अंदर विभिन्न दायरे होंगे। जिसमें लैंडिंग करने वाले प्रतिभागियों को लक्ष्य के समीप आने पर अंक दिए जाएंगे। 15 सेंटीमीटर तक का गोले की सटीक विश्लेषण उपकरणों के द्वारा किया जाएगा। गोले से बाहर उतरने वाले प्रतिभागियों के लिए मैनुअल गणना की जाएगी।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।