बीड़ बिलिंग घाटी में कूड़े के निष्पादन के लिए एनजीओ वेस्ट वेरियर कर रही काम

NGO Waste Warrior is working for the disposal of garbage in Bir Billing Valley
बीड़ बिलिंग घाटी में कूड़े के निष्पादन के लिए एनजीओ वेस्ट वेरियर कर रही काम

बैजनाथः पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में कूड़े के उचित रूप से निष्पादन के लिए बेस्ट बैरियर नाम की सामाजिक संस्था अग्रणी भूमिका निभा रही है। संस्था के द्वारा जगह-जगह दीवारों पर लेखन व पेंटिंग की जा रहा है और ग्राम पंचायतों, स्कूलों और अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कूड़े के उचित निष्पादन की जानकारी दी जा रही है।

वेस्ट वेरियर संस्था के अभिषेक भंगालिया ने बताया कि संस्था एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इस कार्य को कर रही है और संस्था के द्वारा बीड़ बिलिंग घाटी में कूड़े के निष्पादन के उचित तरीके की जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में स्कूल के बच्चों को भी संस्था के द्वारा अपने साथ जोड़ा जा रहा है और स्कूल के बच्चों को गीले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके उसके उसके उचित रूप से निष्पादन की जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेः प्रीतपाल सिंह हुए खनन विभाग से सेवानिवृत

उन्होंने कहा कि दीवार लेखन विद्यालयों की दीवारों पर करवाया जा रहा है, जिससे स्कूल के बच्चे कूड़े के निष्पादन के लिए प्रेरित होंगे और अपने घरों में जाकर कूड़े के उचित रूप से निष्पादन की जानकारी देंगे। जिससे संस्था इस क्षेत्र को हरा-भरा रखने में सफल हो सकेगी उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग क्षेत्र एक उभरता हुआ पर्यटन क्षेत्र है, और यहां पर पर्यटकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

मगर पर्यटक अपने साथ कूड़ा लेकर आते हैं, क्योंकि वह जहां तहां गंदगी प्रसार देते हैं। जिससे क्षेत्र की सुंदरता खराब हो रही है, और इसी स्वच्छता और पर्यावरण को मध्य नजर रखते हुए संस्था ने मुहिम शुरू की है, जिसके तहत यह सब किया जा रहा है।

संवाददाताः बैजनाथ ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।