सड़क की सुविधा न होने पर बहुओं ने सास को उठाया चारपाई पर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

अकसर आपने टीवी पर आने वाले धारावाहिकों में सास बहू के झगडे देखे होंगे जहां बहु अपनी सास के खिलाफ षड्यंत्र रचती है या फिर सास अपनी बहू के खिलाफ। मगर आज हम आपको इन काल्पनिक नाटकों से अलग सास बहू के प्यार की एक ऐसी खबर दिखाएंगे जो कि समाज के लिए किसी मिसाल से कम नहीं होंगी। जी हां मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला का है जहां की कल्लर पंचायत के गांव कोट तक एम्बुलेंस सड़क सुविधा नहीं है।

वहीं, सड़क सुविधा से महरूम इस गांव की एक बुजुर्ग महिला की तबियत खराब होते ही उसकी बहुओं ने उसे चारपाई पर लिटाकर अपने कंधे पर उठाकर पगडंडी से होते हुए ना केवल सड़क तक पहुंचाया बल्कि अस्पताल ले जाकर ईलाज भी करवाया। सास के प्रति बहुओं के इस प्यार को दर्शाता यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सरकार के विकास के दावों की भी पोल खोल रहा है।

गौरतलब है कि बुजुर्ग महिला को मंजे पर ले जाती यह वीडियो उसके पोते ने बनाई है जिसमें उसने बुजुर्ग महिला को अस्पताल से पहले आईजीएमसी शिमला और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करने की बात कहते हुए सड़क सुविधा ना होने के चलते हर बार इसी तरह बहुओं द्वारा कंधे पर उठाकर सड़क तक लाने की बात कही। वहीं बुजुर्ग महिला के पोते ने वीडियो बनाते समय स्थानीय व्यक्ति जीतराम द्वारा अपने घर तक सड़क सुविधा लाने और आगे के ग्रामीणों के लिए सड़क निर्माण बंद करवाते हुए सड़क सुविधा से महरूम होने की बात कही है।

वहीं, इस समस्या के मद्देनजर लोकनिर्माण विभाग बिलासपुर के अधिशाषी अभियंता गुरमिंदर सिंह राणा ने कहा कि विभाग के पास जैसे ही बजट आएगा तो स्थानीय ग्रमीणों की मंजूरी व जमीन उपलब्ध करवाने पर सड़क का निर्माण जरूर किया जाएगा ताकि स्थानीय ग्रामीणों को इस तरह की समस्या से ना जूझना पड़े।