मजा बनी सजा…जाने कैसे गई रूसी मानव परिंदे की जान

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम ने ननाहार के बिग फेस जगह से 3300 मीटर की ऊंचाई से शव निकालने में सफलता प्राप्त की है। एसोसिएशन के संदीप क़पूर की अगुवाई में गए अभिषेक, पदम्, परकाश चंद आदि युवकों की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इस रूसी पायलट के शव को वहां से निकला गया।

यह भी पढ़ेंः “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रमः राज्यपाल ने दिखाई अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी

रेस्क्यू टीम की अगवाई कर रहे संदीप क़पूर ने बताया कि वीरवार को संगठन को रुशियन पायलट के लापता होने की जानकारी मिली थी जिस पर तुरंत बचाव दल उनको लेने के लिए रवाना हो गया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के सफर के बाद रूसी पायलट को डूंडने में सफल रही। उन्होेंने बताया कि 15 किलोमीटर की ऊंची पहाड़ियों के बीच रेस्क्यू की टीम को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद रेस्क्यू टीम ने शव को पुलिस के हवाले किया।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें