गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल से किया गिरफ्तार

डेराप्रेमी प्रदीप कुमार हत्याकांड में शामिल था गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी

Punjab Police arrested gangster Inderpreet Singh Parry from Himachal

उज्जवल हिमाचल। मंडी

डेराप्रेमी प्रदीप कुमार हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के नौलखा के एक निजी होम स्टे से गिरफ्तार किया गया है। इसके उपरांत पंजाब पुलिस आरोपी को आगामी जांच के लिए मोहाली लेकर गई है।

आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी माना जा रहा है। उस पर पंजाब व हरियाणा समेत कई राज्यों में हत्या के विभिन्न मामलों सहित अन्य कई गंभीर मामलों के केस दर्ज है। जानकारी के अनुसार पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी पुत्र सतिंदर पाल सिंह 1285 सेक्टर 33सी चंडीगढ मंडी जिला के सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक निजी होटल में ठहरा था।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

आरोपी होम स्टे में 13 जनवरी शाम को अपने ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान पर रूका हुआ था। बीती कल देर शाम को पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा इसे पकड़ कर पंजाब ले जाया गया है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस से सहायता मांगी थी। इस पर पुलिस थाना धनोटू से 2 पुलिस कर्मियों की टीम को पंजाब पुलिस की टीम के साथ भेजा गया था। इसके बाद पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।