सैनिक विश्राम गृह पालमपुर में 7वीं डोगरा रेजीमेंट के 58वें स्थापना दिवस की धूम

Celebration of 58th Raising Day of 7th Dogra Regiment at Sainik Rest House Palampur

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

सैनिक लीग कार्यालय पालमपुर नजदीक सैनिक विश्राम गृह पालमपुर में रविवार को सेना दिवस व 7वीं डोगरा रेजीमेंट का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में 7 डोगरा रेजीमेंट के सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व सैनिक व परिजन शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत 7 डोगरा के कमान अधिकारी रहे सेवानिवृत्त कर्नल बीसी लगवाल, सौर्य चक्र, तथा सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता सीडी सिंह गुलेरिया ने संयुक्त रूप से की। कर्नल लागवाल ने 7 डोगरा रेजीमेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 जनवरी 1966 में सातवीं डोगरा रेजीमेंट का गठन मेरठ में हुआ था।

इस रेजीमेंट के पहले कमान अधिकारी कर्नल बलबीर सिंह दयाल और सूबेदार मेजर के पद पर सूबेदार मेजर बलबीर सिंह गुलेरिया रहे। उन्होंने बताया कि 58 वर्ष के इतिहास में रेजीमेंट ने भारतीय सेना में अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए हैं वहीं सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व सैनिकों ने बतौर सिविलियन कई उच्च पदों पर प्रशासनिक एवम विभागीय सेवाएं प्रदान कीं। 7 डोगरा रेजीमेंट ने इस दौरान हुए युद्धों में दुश्मनों को सबक सिखाया। यहां तक कि ऑपरेशन ब्लू स्टार, ओपी पवन और कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने बेहतर प्रदर्शन कर सैंकड़ों गालंट्री अवार्ड हासिल किए।

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल से किया गिरफ्तार

कर्नल लागवाल ने बताया कि उन्हें भी इस रेजीमेंट की कमान संभालने का सौभाग्य प्राप्त है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने खूब मनोरंजन किया तथा सहभोज का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में ,एक सब के लिए और सब एक के लिए, प्रतिज्ञा सहित बटालियन, रेजीमेंट और राष्ट्र के लिए प्यार को दोहराते व सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर कर्नल सुदर्शन सिंह जमवाल, कर्नल शक्ति चंद रनौत, मेजर जगमेज सिंह ,सेना मेडल, मेजर बीएस भारद्वाज ,सेना मेडल, विश्व स्काइंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार मेजर देश राज शर्मा, सेना मेडल, सूबेदार प्रकाश सुडियाल,सेना मेडल,  सूबेदार शीतल सिंह चंबियाल, रमेश व रजिंद्र सिंह के अतिरिक्त पूर्व सैनिक लीग उपाध्यक्ष मानद कैप्टन ओंकार चंद, प्रवक्ता कुलदीप राणा, सूबेदार रमेश डढवाल सहित पूर्व सेना अधिकारी, जेसीओ, एनसीओ तथा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।