मंडी: पहाड़ दरकने से लोगों के घरों में आई दरारें

उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा हिमाचल में भी मंडराया

Cracks in people's homes due to mountain cracking

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जमीन धसने की त्रासदी से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा हिमाचल में भी मंडरा रहा है। मंडी जिले के तीन गांव के लोग इस रूह कपकपाती ठंड में डर के साए में जीने को मजबूर हैं। मामला जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास खंड बालीचौकी ग्राम पंचायत भटवाड़ी का है। जहां की गांव शालानाल में फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के कारण पहाड़ दरकने से लोगों के घरों में दरारें और गांव को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा इसका कारण मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण के लिए हुई पहाड़ की कटिंग बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल से किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के गांव शालानाल में बीते 2 साल से संपर्क सड़क मार्ग टूटने और घरों को दरारें आने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस असुविधा का कारण मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन निर्माण के लिए हुई पहाड़ की कटिंग बताया जा रहा है। प्रभावित लोगों द्वारा इस असुविधा को लेकर मंडी प्रशासन और एनएचएआई को शिकायत दी थी। इसके उपरांत एसडीएम बालीचौकी ने मौके का दौरा किया था। लेकिन आज तक समस्या को राहत नहीं मिल पाई है। यह जानकारी पंचायत समिति सदस्य शोभेराम भारद्वाज ने दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।