रेनबो इंटरनेशनल के शिक्षक रविंद्रा को जर्मन लैंग्वेज स्कॅालरशिप

ग्योथे इंस्टीट्यूट मैक्समूलर ने योग्यता व अनुभव के आधार पर नवाजा

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के जर्मन शिक्षक रविंद्रा को ग्योथे इंस्टीट्यूट मैक्समूलर भवन नई दिल्ली की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीतिशाह ने जर्मन लैंग्वेज स्कॅालरशिप प्रदान की। यह स्कॉलरशिप उन्हें उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर एक वर्ष में तीसरी बार प्राप्त हुई है। रेनबो स्कूल में कक्षा छठी व नवमीं तक के छात्र-छात्राओं को जर्मन भाषा चौथी भाषा के रूप में सीखने का सुनहरा अवसर मिला है। स्कूल के बच्चे विभिन्न जर्मन गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश भर में अपना परचम दिखाते हुए अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इसी स्कूल की छात्रा सिंचन पठानिया ने जर्मन इवंैट नमस्ते यूरोप में फोटोग्राफ विद जर्मन कैप्शन प्रतियोगिता में देशभर मेें दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल व अभिभावकों के नाम गौरवान्वित किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने जर्मन शिक्षक रविंद्रा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।