रेनबो की छात्रा एंजल गोस्वामी का नॉर्थ इंडिया स्तर से जर्मन इंटरनेशनल अवॉर्ड प्रोग्राम में चयन

Rainbow student Angel Goswami selected in German International Award Program from North India level

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो की छात्रा एंजल गोस्वामी को हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जर्मनी में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ गोयथे इंस्टिट्यूट नई दिल्ली से हुआ था। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 84 देशों के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें 275 बच्चों में एंजल गोस्वामी का भी चयन हुआ है।

एंजल गोस्वामी ने यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर रेनबो स्कूल का ही नहीं बल्कि देश का भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम प्रतिष्ठित किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत इस छात्रा का जर्मनी के स्कूल में प्रथम 2 सप्ताह अध्ययन करना शामिल है। तत्पश्चात 2 सप्ताह के बाद यह छात्रा जर्मन भाषा निर्देशक के दिशा निर्देशानुसार जर्मनी के प्रमुख शहरों सिटी बोन, जर्मनी की राजधानी बर्निल, मयूनिस का भ्रमण करेगी।

यह भी पढ़ेंः  फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अप्रैल माह में होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: आदित्य नेगी

इसके साथ-साथ ही एंजल को वहाँ के कल्चर, इवेंट, म्यूजियम और साथ ही जर्मन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भ्रमण करने का अवसर भी प्रदान होगा। जहाँ पर वह अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत कौशल को विकसित करने में सक्षम होगी।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ दो देशों की संस्कृति को जोड़ने के लिए एक सेतु का कार्य करती हैं। उन्होंने रेनबो स्कूल के हेड ऑफ द जर्मन डिपार्टमेंट रवेंद्र सिंह, छात्र एंजल गोस्वामी व उसके परिवार को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

साथ ही एंजल गोस्वामी को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। गोएथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर मोहिता मिगलानी ने छात्रा एंजल और जर्मन शिक्षक रवेंद्र को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।