शरण कॉलेज में धूमधाम से मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह

International Women's Day week being celebrated with pomp in Sharan College

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष की थीम लैंगिग समानता के लिए प्रोद्योगिकी और नवाचार विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षु छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह सिलसिला सोमवार 6 मार्च से शुरू हुआ और 11 मार्च तक चलेगा।

 

 

जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ स्लोगन राइटिंग कम्पीटिशन हुआ। मंगलवार 7 मार्च को मुझे तुच्छ न समझो विषय पर चन्दरभागा सदन की छात्राओं ने स्किट प्रस्तुत कर सबको भावुक कर दिया। साथ ही होली के पर्व पर छात्राओं ने जमकर गुलाल उड़ाया। होली और महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सलाद-मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें यमुना सदन प्रथम, चन्दरभागा सदन द्वितीय और इरावती और विपाशा सदन तृतीय स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर MCMDAV कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित

साथ ही मुख्य रूप से हेयर स्टाइल, नेल आर्ट, सोलो सांग, सोलो डांस, कविता-पाठ, इनोवेटिव ड्रेस आदि प्रतियोगिताएँ करवाई गईं। कॉलेज प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज की नारी जलती मशाल के समान है जहाँ भी जाती हैं, प्रकाश ही बिखेरती हैं अपने हमारे आंतरिक और बाह्य प्रकाश के बलबूते पर ही हमने देवी तुल्य स्थान हासिल किया है इसलिए हमें डरकर नहीं, डटकर मुसीबतों का सामना करना है।

हमेशा कदम आगे बढ़ाना है और आसमान की बुलंदियों को छू जाना है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को महिला दिवस के बारे में जानकारी देते हुए इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो इसलिए आपको सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।