रेनबो की छात्रा का सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेलो इंडिया में पाया प्रवेश

Rainbow student excels in CBSE National Gymnastics Competition, gets admission in Khelo India
रेनबो की छात्रा का सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेलो इंडिया में पाया प्रवेश

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की छात्रा आरोही ने सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र, स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त राष्ट्रीय स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता 23 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 को गोडियम स्कूल हैदराबाद में आयोजित हुई।

जिसमें देशभर के 850 स्कूलों के 1700 युवा जिम्नास्टों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें रेनबो स्कूल की आरोही ने अंडर-14 वैलेंसिंग बीम में 300 लड़कियों में पहले चरण को पार करते हुए प्रथम 8 प्रतिभागियों में से तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ेंः उपायुक्त ने दिलाई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ

अंडर-14 जिम्नास्ट में आरोही सबसे कम उम्र की जिम्नास्ट रहीं, जिसने खेलो इंडिया में प्रवेश पाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी छात्रा को उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस छात्रा ने कड़ी मेहनत व लग्न से इस मुकाम को हासिल किया है।

उन्होंने कोच अजय राज को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह सब उनके अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने विजयी छात्रा को भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।