रेनबो के छात्रों का इंटरनेशनल रोबोटिक्स कंपीटीशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बंगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्र केतव सोढ़ी और मानवी मिश्रा ने अटल टिंकरिंग लैब में ‘आविष्कार‘ के सौजन्य से ऑनलाइन आधारित इंटनेशनल रोबोटिक्स कंपीटीशन में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता ‘आर्ट चैलेंज’ और ‘आविष्कार’ टॉक्स नामक विषयों पर आधारित थी। इसमें सीनियर वर्ग में नवमीं कक्षा के केतव सोढी ने ‘कोविड के दौरान तकनीक का प्रयोग किस तरह से कर सकते हैं’।

नामक विषय पर अपनी वैज्ञानिक सोच दर्शाते हुए ‘आर्ट चैलेंज में रनर-अप रहकर मैडल और तीन हजार रूपए की नकद राशि प्राप्त की। इसके अतिरिक्त कक्षा छठी की मानवी मिश्रा ने ‘अविष्कार टॉक्स’ विषय पर पहली रनर-अप रहकर मैडल व चार हज़ार रूपए की नकद राशि इनामस्वरूप प्राप्त की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में ओर अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है और विज्ञान की नई तकनीकों से वे अवगत होते हैं। उन्होंने स्कूल की एटीएल टीम को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।