जिला स्तरीय वेट लिफटिंग टूर्नामेंट में रेनबो के छात्रों ने जीते पदक

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ के अंडर.19 वर्ग में छात्रों ने जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता 5 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकैंडरी स्कूल देहरा में आयोजित की गई। जिसमें रेनबो स्कूल के चार छात्रों व रेनबो की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी के पांच छात्रों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर अपने नाम किए।

इस प्रतियोगिता में 73 किलोग्राम भार वर्ग में आठवीं के बलजीत सिंह ने रजत पदक, 61 किलोग्राम भार वर्ग में ग्यारहवीं के सौहार्द ने कांस्य पदक, 102 किलोग्राम भार वर्ग में ग्यारहवीं के गोल्डी ने स्वर्ण पदक, 102 किलोग्राम भार वर्ग में दसवीं के आयुष ने रजत पदक जीत कर बेहतर प्रर्दशन किया।

यह भी पढ़ेंः शास्त्रियों की पुराने नियमों से हो बैचवाइज भर्ती

लड़कों की इस अंडर-19 प्रतियोगिता में रेनबो की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी के 96 किलोग्राम भार वर्ग में रुद्रांश, 55 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित, 81 किलोग्राम भार वर्ग में अंशित और 102 किलोग्राम भार वर्ग में सक्षम ने स्वर्ण पदक, 96 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षित ने कांस्य पदक जीतकर अपने नाम किए।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन छात्रों को उनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी जिला और राज्य स्तर पर स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को रोशन कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही फल है ।अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग रेफरी ग्रेड-1 प्रदीप शर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य, विजयी प्रतिभागियों और कोच शेरू सिंह व चंचल यादव को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें