राजपूत सभा फतेहपुर ने भेरता में बैठक कर बनाई आगामी रणनीति

Rajput Sabha Fatehpur made future strategy by meeting in Bherta
नई सरकार से राजपूत समाज को बहुत उम्मीदें!

फतेहपुरः राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को गायत्री गौधाम भेरता में सभा प्रधान रघुवीर पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभा चेयरमैन राघव पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक दौरान सभा का कुनबा बढाने पर एकमत फैसला लिया गया कि जल्द ही सभा की सदस्यता बढाने को लेकर गांवस्तर पर बैठके करने का निर्णय लिया गया।

वहीं हिमाचल में बनने बाली सरकार के समक्ष रखने बाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। इस पर जानकारी देते हुए सभा प्रधान रघुवीर पठानिया ने बताया नई बनने बाली सरकार के समक्ष राजपूत सभा द्वारा स्वर्ण आयोग गठन व आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग मुखर की जाएगी उन्होंने कहा कि नई सरकार से राजपूत समाज को बहुत उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ेंः तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

इस मौके पर पूर्व प्रधान नरेन्द्र मनकोटिया, पूर्व प्रधान जगदेव पठानिया, करनैल राणा, बलजीत राणा, डॉक्टर भूरी सिंह, अरुण जरियाल, बलराज गुलेरिया, तारा सिंह समियाल, कश्मीर समियाल, प्रकाश चन्द, धर्म सिंह, कर्म सिंह, बलजीत चंबियाल, जोगिंदर गुलेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।