तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

Annual prize distribution ceremony at Tripta Public School Chalwara
मां सरस्वती के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज हुआ

ज्वालीः तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें तहसीलदार ज्वाली बालकृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर मुख्यातिथि बालकृष्ण शर्मा का स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल, प्रिंसिपल राकेश राणा सहित स्टाफ व बच्चों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्यातिथि बालकृष्ण शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी, हरियाणवी गानों पर खूब प्रस्तुतियां दी गईं।

बच्चियों द्वारा हरियाणवी गाने ‘तेरी अखियों का काजल’ पर दी गई प्रस्तुति को खूब सराहा गया तथा इसकी प्रस्तुति को देखकर दर्शक खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। बच्चों ने दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, अनपढ़ता, कन्या भ्रूण हत्या पर लघुनाटिकाएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी तो इन कुरीतियों को मिटाने का भी संदेश दिया। कराटे के करतब भी दिखाए गए जिनको दर्शकों ने सराहा।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी शिमला पर अब होगा तीसरी आंख का पहरा

स्कूल प्रिंसिपल राकेश राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र नरियाल व प्रिंसिपल राकेश राणा ने मुख्यातिथि बालकृष्ण शर्मा को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।