ब्लैक टी स्किन और बालों के लिए रामबाण

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। शायद आपको नहीं पता चाय आपकी स्किन और बालों के लिए बेस्ट टॉनिक है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चाय आपकी स्किन से टॉक्सिन बाहर निकाल कर स्किन सेल्स को पुनर्जीवित करती है। बाजार में कई तरह की चाय मौजूद है लेकिन हम यहां आपको ब्लैक टी के स्किन और बालों को होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं किस तरह ये स्किन और बाॉलों को फायदा पहुंचा सकती है।

चेहरे के रिंकल्स और फाइन लाइन दूर करती है

आंखों के पास रिंकल्स आ गए है तो टी बैग का इस्तेमाल कीजिए। इसके इस्तेमाल से आंखों के पास की स्किन टाइट रहती है और फाइन लाइन से भी छुटकारा मिलता है। आप हर सुबह आंखों के पास टी बैग का इस्तेमाल करके रिंकल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

आंखों की पफीनेस दूर करता है टी बैग

कुछ लोगों की सुबह-सुबह आंखें सूजी हुई रहती हैं, अगर आप भी सुबह-सुबह सूजी आंखों से परेशान रहती है तो टी बैग का इस्तेमाल कीजिए। कोल्ड टी बैग आपकी आंखों के पास की स्किन को टाइट करेगा। चाय में कैफीन की थोड़ी मात्रा होती है, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आसानी से आंखों की पफपन को कम करने में मदद करते हैं।

बालों की चमक बढ़ाती है काली चाय

बालों को काला करने के लिए नेचुरल डाई है ब्लैक टी। बालों को धोने के बाद ब्लैक टी का इस्तेमाल करने से बाल काले और चमकदार हो जाते हैं। अगर आप अपने बालों को रंगना चाहती है या फिर ग्रे हेयर को कवर करना चाहती हैं तो मेहंदी में ब्लैक टी का इस्तेमाल करके बालों पर लगा सकती हैं।

दाग धब्बों से छुटकारा दिलाती है

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ब्लैक टी चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाती है। ये स्किन से टॉक्सिन निकालती है। यदि स्किन पर दाग है तो ब्लैक टी का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से दाग कम होते हैं साथ ही स्किन टोन में भी निखार आता है। ब्लैक टी का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि वो गर्म नहीं हो। ठंडा टी बैग्स को आप आसानी पर स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं।