तेजी से घट रहे संक्रमण के मामले, 24 घंटों में मात्र 86,498 नए मामले

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्‍ली

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ढलान की ओर है। तेजी से कोविड-19 संक्रमण के मामले घट रहे हैं। 63 दिन बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2123 लोगों की मौत हो गई है। पिछले काफी दिनों से संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या काफी ज्‍यादा दर्ज की जा रही है। ऐसे में तेजी से सक्रिय मामलों की संख्‍या घट रही है। देश में अब करीब 13 लाख सक्रिय मामले रह गए हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जांच में तेजी लाई गई।

सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 23,61,98,726 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,82,282 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,73,41,462 हो गई है।

इस बीच, देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 13,03,702 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 94.29 फीसद हो गई है। इस बीच, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.94 फीसद है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2123 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि सात जून तक देश में 36.80 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।