प्रदेश के स्कूलों में लौटी रौनक, आज से पहली से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं हुई शुरू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गुरुवार से दोबारा रौनक लौट आई है। पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है। स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी। स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक रहेगी। शीतकालीन स्कूलों में गुरुवार से पहली से आठवीं कक्षा तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है।

केंद्रीय विद्यालय जाखू भी छोटे बच्चों की चहल पहल से चहक उठे हैं। स्कूल में कोविड से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा। स्कूल के प्रिंसिपल मोहित गुप्ता ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद स्कूलों का खुलना प्रसन्नता का विषय है। स्कूल में भीड़ न हो इसके लिए पचास प्रतिशत बच्चों के साथ कक्षाएं लगाई जाएगी। छुट्टी के समय भीड़ न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी एसओपी को लागू किया जा रहा है ताकि महामारी से बचाव रखा जा सके। अध्यापक कक्षाओं में बच्चों को मास्क पहनने हाथ धोने व सेनेटाईजेशन को लेकर जागरूक कर रहे हैं। छोटे बच्चों के माता पिता को भी बच्चों को जागरूक करने के लिए लगातार आग्रह किया जा रहा है। जाखू में बर्फ अभी नही पिघली है इसलिए कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाए गए हैं।

वहीं, स्कूल आने पर पहले दिन छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बच्चों का कहना है कि वह स्कूल में आकर काफी खुश है। काफी समय बाद अपने दोस्तों से मिले हैं और उन्हें पढ़ाई में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। कोरोना महामारी से जल्द निजाद मिले, इसी तरह स्कूल आकर पढ़ाई कर सके।