सोमवार को करें ये उपाय, होगी मनोकामना पूरी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क….

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए केवल सच्ची श्रद्धा की जरूरत होती है अगर सच्चे मन से एक लोटा जल भी अर्पित कर दिया जाए तो वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया जाता है। सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। हर सोमवार को नियमित रुप से शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करना चाहिए।

सोमवार के दिन दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं, साथ ही इससे दिमाग भी तेज होता है। सोमवार के दिन पंचामृत अभिषेक के लिए प्रयोग होने वाले पंचामृत में कभी भी तुलसी नहीं डाली जाती है, तुलसी शिव की पूजा में वर्जित है। पंचामृत से अभिषेक करने से व्यक्ति हर तरह के रोग से मुक्त हो जाता है।