ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय रजोल में गणतंत्र दिवस की धूम

Republic Day celebrated in Gyan Jyoti Education College, Rajol
ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय रजोल में गणतंत्र दिवस की धूम

उज्जवल हिमाचल। रजोल
कल ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय रजोल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। साथ ही देश आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत यूनिटी के उपर भाषण प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत के उपर पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता व पानी बचाओ पर एक नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में कालेज के प्रबंधक विरेन्द्र चौधरी व महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी ने झण्डा फहराया व छात्रों ने उन्हे सलामी दी। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता व नाटक प्रदर्शित किया गया। भाषण के माध्यम से छात्रों ने एकता की महता को बताया।

यह खबर पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने चौधरी संतोख सिंह की अंतिम अरदास में लिया भाग

पोस्टरों के माध्यम से छात्रों ने आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही नाटक के माध्यम से महाविद्यालय के बच्चां ने पानी को बचाने के लिये क्या-क्या कदम उठाने चाहिए और पानी नहीं होगा तो इसका जीवन पर किस तरह से प्रभाव पड़ेगा, यह सब नाटक के माध्यम से बताया गया।

प्राचार्या विजेयता चौधरी ने छात्रों व शिक्षकां को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें नृत्य व देश भक्ति गाने आदि प्रस्तुत किए गए। छात्रों को इस अवसर पर मिठाई आदि बांटी गई। इस शुभ अवसर पर कालेज का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

संवाददाताः ब्यूरो रजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।