राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन समारोह

The closing ceremony of the seven-day camp at Government College Noorpur
राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन समारोह

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज शनिवार के दिन राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह मनाया गया। इस समापन समारोह में डॉ. नीरा रश्मि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके की गई।

इस समारोह में लगभग 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस समारोह में कार्यक्रम की शुरुआत पायल ने स्वागत गीत व वन्दना से की गई। भारद्वाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऊपर गीत, कनिका ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऊपर भाषण, मनदीप कौर ने हरियाणवी नृत्य, वंदना एवं समूह ने पहाड़ी लोक नृत्य, महक एवं समूह ने पंजाबी नृत्य तथा अंत में स्वयंसेवियों द्वारा पंजाबी भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया।

अंत में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. नीरा रश्मि ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें चरित्र निर्माण नशे से दूर रहने एवं समाज में अपना योगदान देने की शिक्षा देते हुए उन्होंने निकट भविष्य के लिए सबको शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की नूरपुर इकाई के समन्वयक प्रोफेसर अलका ने भी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।