हिमाचल : शॉट सर्किट से रिहायशी मकान व दुकान जलकर राख

शैलेश शर्मा। चम्बा

 

पिछले कल देर रात ग्राम पंचायत पलूंईं के कलौता गांव में नजीर मुहम्मद पुत्र अनायतुल्ला का रिहायशी मकान व साथ में दुकान जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शाटसर्किट बताया जा रहा है। इस आगजनी में करीब दो लाख रुपयों के नुकसान हुआ बताया जा रहा है। जिस गरीब का यह मकान जला है उसका नाम नजीर मुहम्मद है जोकि अपने घर की ऊपरी छत पर टेलरिंग का काम किया करता था। इस पीड़ित नजीर मुहम्मद ने बताया कि काम करने के बाद उसने खाना खाया और नीचे आकर सो गया पर उसको यह पता नही पता चला कि उसके मकान को आग लग चुकी है,वह तो उसके पड़ोसियों ने बताया और जैसे तैसे मुझे निकाला और आग बुझाने को लग गए। पर इससे पहले आग बुझ पति सबकुछ तबाह हो चुका था।

इस घटना की जानकारी व इसकी पुष्टि ग्राम पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार ने भी की है। उन्होंने बताया कि घटना पिछले कल देर रात की है। जब आग लगी उस समय परिवार के सदस्य घर पर ही थे पर उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि उनके मकान को आग लग चुकी है। यह तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया। उसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पर पर आग इतनी कर भयानक लगी हुई थी कि स्थानीय ग्रामीणों के सभी प्रयास आग की तेज लपटों के आगे असफल रहे और देखते ही देखते मकान व साथ में दुकान जलकर खाक हो गई। पंचायत पलूंईं के उपप्रधान राजेश कुमार ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जिसका मकान जला है वह बहुत ही गरीब है और प्रशासन इसकी घर बनाने को मदद करे।