हिमाचल : सेवानिवृत परिवहन कर्मचारी मंडी निकालेंगे रोष रैली : चंदेल

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर कल्याण संगठन की बैठक अध्यक्ष जोधा राम की अध्यक्षता में घुमारवी मे संपन्न हुई है । बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 अगस्त को मुख्य कार्यालय शिमला पुराना बस अड्डा से विधानसभा तक रोष स्वरूप यात्रा निकालकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया था और उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर 15 दिनों के अंदर समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, वह भी टूट गया है और समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है ।।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर चंदेल ने बैठक में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर जिला के सभी परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी 15 तारीख को मण्डी मे जो रोष रैली निकाली जाएगी और धरना प्रदर्शन किया जाएगा उसमे भाग लेगें ।,यह धरना प्रदर्शन व रोष रैली सरकार व प्रबंधन को जगाने के लिए की जाएगी ,ताकि सरकार की कथनी व करनी के अंतर को जागृत किया जा सके । बिलासपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारी इस प्रदर्शन में जाएंगे तथा जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कोरोना काल में यह कठोर कदम सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि सेवानिवृत्ति की पेंंशन समय पर नहीं मिल रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारी 60, 65, 70 वर्ष की सीमा पार कर चुके कर्मचारियों को कोई विशेष वेतन वृद्धि नहीं हो रही है तथा सेवानिवृत्ति के समय कोई भी सहायता कर्मचारियों को नहीं मिल रही है।


कर्मचारी कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो गए हैं। माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप से प्रबंधन 9 प्रतिशत के हिसाब से भुकतान कर रहा है तथा कर्मचारियों को 13 प्रतिशत डी ए व 17 प्रतिशत आई आर समय पर नहीं मिल रहा है जिससे दुखी होकर उम्र के आखिरी पड़ाव मे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं ।