मात्र 4100 रुपए मासिक वेतन पर काम कर रहे राजस्व अंशकालीन कर्मचारी, सरकार से की ये मांग

रवि ठाकुर, हमीरपुर

राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ की बैठक हमीरपुर में आयोजित हुई। बैठक अंशकालीन पटवार एवं कानूनूगो संघ भवन, शिव नगर में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान प्रवीण कुमार शर्मा ने की। इस दौरान राजस्व अंशकालीन कर्मचारियों ने कहा कि वह मात्र 4100 रुपए मासिक पर काम कर रहे हैं। महंगाई के इस दौर में इतने कम वेतन में परिवार को पालन पोषण संभव नहीं है। ऐसे में राजस्व अंशकालीन कर्मचारी खासे परेशान हैं। इनकी मांग है कि सरकार इनके वेतन को बढ़ाए। वेतन बढ़ाया जाए ताकि ये परिवार के पालन पोषण कर सकें।

इस दौरान बैठक से राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ तहसील प्रधान अभिनव, तहसील सचिव विशाल, उपप्रधान कमल किशोर, मीडिया प्रभारी विरेंद्र कुमार, मुख्य सलाहकार अनिल व सदस्य शुभम कुमार, पंकज, रविंद्र, सुमन चौधरी, पवन कुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, अंकुश धीमान, विधि चंद और रोहित चौधरी उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रधान ने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी कर्तव्याविष्ठा व सेवा भाव से निभाने व अंशकालीन कर्मचारी संघ की मान प्रतिष्ठा बनाए रखने के निर्देश दिए।

तहसील प्रधान अभिनव ने कहा कि अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। इनका कहना है कि इनके लिए मात्र 4100 रुपए में परिवार को गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, ऐसे में इन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इनके बारे में सोचते हुए इनके हित में कोई बेहतर निर्णय ले।