इन देशों में बढ़ रहा हीटवेव का 100 से ज्यादा मरे

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
अमेरिका और कनाडा में हीटवेव के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकारियों के अनुसारए कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत और अमेरिकी राज्य वाशिंगटन और ओरेगॉन में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे अमेरिका और कनाडा में एयर कंडीशनर और पंखे के बिना घरों में कई लोग मृत पाए गए और इनमें से कुछ 97 साल की उम्र तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं।

मौसम विज्ञानियों ने प्रशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र और पश्चिमी कनाडा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने कूलिंग केंद्र बनाए, बेघर लोगों को पानी वितरित किया और कई अन्य कदम उठाए। फिर भी शुक्रवार से मंगलवार तक सैकड़ों लोगों के गर्मी की वजह से मारे जाने की आशंका है। उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के अंदरुनी इलाकों और पश्चिमी कनाड़ा में अब भी भयंकर गर्मी की चेतावनी है।