रीतिका जम्वाल ने दंगल जीतकर अपने नाम किया खिताब

बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कुश्ती का आयोजन

Ritika Jamwal won the title by winning Dangal

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें महिला पहलवान रीतिका जम्वाल ने दंगल जीतकर खिताब अपने नाम किया। रीतिका जम्वाल हमीरपुर जिला के चौकी जमवाला गांव से संबंधित हैं तथा पिछले दो-तीन वर्षों से कुश्ती के दांव सीखकर राष्ट्रीय स्तर के मेडल अपने नाम किए हैं।

महिला पहलवान रीतिका जम्वाल ने बताया कि मैंने जूनियर व सीनियर लेवल की रेसलिंग में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 5 मेडल जीतकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे कोच का बहुत बड़ा योगदान है।

यह भी पढ़ेंः व्हाट्सप्प पर “बाय बाय शिमला“ का स्टेटस लगाकर युवक ने लगाया बेलट का फंदा

मेरे कोच जगदीश जो घुमारवीं से संबंधित हैं वो हमेशा मुझे कुश्ती के कई दांव पेंच सिखाते हैं। उन्होंने अच्छा प्रशिक्षण देने के साथ-साथ मुझे काफी उत्साहित भी किया हैं। इस फील्ड में जाने के लिए मेरे माता पिता ने भी मुझे सहयोग किया। दंगल के समापन समारोह में मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक किशोरी लाल ने विजेता पहलवानों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।