होली की शाम को पेश आया सड़क हादसा डबल मर्डर में हुआ तबदील

Road accident on Holi evening turned into double murder
होली की शाम को पेश आया सड़क हादसा डबल मर्डर में हुआ तबदील

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के तहत धौलाकुआं के समीप होली की शाम को पेश आया सड़क हादसा डबल मर्डर में तबदील हो गया है। यह सड़क हादसा नहीं था, बल्कि दोनों युवकों को जानबूझ कर गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारना था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात के समय 3 युवक गाड़ी में सवार थे जबकि एक अन्य आरोपी ने उन्हें घटना के बाद किसी स्थान पर ड्रॉप किया था। शुक्रवार को एसपी रमन कुमार मीणा ने इस दोहरे हत्याकांड से जुड़े पहलुओं से पर्दा उठाया। इस दौरान उनके साथ एएसपी सोमदत्त व डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह भी मौजूद रहीं।

एसपी ने बताया कि शुरूआती जांच में पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था लेकिन जैसे-जैसे सबूत एकत्रित हुए तो तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई कि यह एक सड़क हादसा नहीं बल्कि मर्डर केस है। हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी व बाइक कब्जे में ले लिए गए है।

यह भी पढ़ेंः चीन के खिलाफ़ शिमला में तिब्बती समुदाय का प्रदर्शन

पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, साथ ही बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। वारदात के बाद वीरवार शाम व शुक्रवार सुबह एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने भी स्वयं मौके का दौरा किया।

एसपी ने बताया कि मामला संवेदनशील है, लिहाजा इस पूरे मामले की आगामी जांच का जिम्मा डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर को ही सौंपा गया है क्योंकि उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में यह वारदात सामने आई है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टि में मामला सड़क हादसे से जुड़ा लग रहा था। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया। बाइक सवार घायल युवक के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए। वहीं कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गईं। फुटेज में सामने आया कि तीनों युवक जानबूझ कर थ्रैटनिंग वाली मुद्रा में बाइक सवारों का पीछा कर रहे थे।

अब आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। रिजन, इंटैंशन व एक्शन तीनों चीजें इस मामले में पाई जा रही हैं। झगड़ा इस वारदात का रिजन बना। इसके बाद इंटैंशन के तहत आरोपियों ने बाइक का पीछा किया और एक्शन के तहत बाइक पर सवार तीनों युवकों को पीछे से तेजी के साथ टक्कर मारी।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।